जयगांव के चाइनीस लाइन में भूटान ने आरम्भ किया बाउंड्री वाल निर्माण कार्य
भूटान के ओर से चल रहे सीमा पर बाउंड्री वाल निर्माण कार्य के बीच जयगांव के चाइनीस लाइन में भी बाउंड्री वाल निर्माण कार्य आरम्भ हो रहा है। आज भूटान के एडीएम , भूटान पुलिस , भूटान के म्यूनिसिपल इंजीनियर , टेक्निकल टीम ऑफ भूटान वही दूसरी और भारत के और से एसएसबी , पुलिस आदि के उपस्थिति में इस जगह आज जीरो पॉइंट मार्किंग किया गया है।
भूटान के अधिकारी ने बताया कि इस जगह पिलर नम्बर 70 से झरना बस्ती खोला , पेम्बा लाइन कॉलोनी तक कुल 400 मीटर बाउंड्री वाल का काम आरम्भ किया गया है। उन्होंने कहा की इस जगह जमीन से कुल 4 मीटर यानी करीब 12 फुट लम्बा बाउंड्री वाल बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 12 अप्रैल 2022 को सुर्बे ऑफ इंडिया , रॉयल गवर्मेंट ऑफ भूटान के द्वारा इस जगह जीरो पॉइंट का सर्वे किया गया था जिसके आधार पर यह बाउंड्री वाल का कार्य आरम्भ किया जा रहा है।
आप को बता दें की जयगांव का चाइनीस लाइन का यह इलाका कोरोना काल से पहले जयगांव का एक व्यस्त बाजार हुआ करता था। इस जगह मुख्य रूप से भूटानी नागरिक खरीदारी करने आया करते थे। इधर कोरोना काल मे इस जगह का प्रवेश द्वार को भूटान के ओर से वाल बनाकर पूरी तरह से बंद कर दिया गया है जिसके बाद यह बाजार पूरी तरह से तबाह हो चुका है। इधर अब बाउंड्री वाल होने पर अब चाइनीस लाइन का भविष्य पूरी तरह से अंधकार होता देखा जा रहा है। इस जगह हुवे सर्वे के मुताबिक पिलर नम्बर 70 के पास की जयगांव की स्थिति बताया जाए तो यहां पर नो मैंस लैंड के बाद लोगों के पास पांव तक रखने की जगह भी नहीं बच रही है। इस जगह पहले आसानी से वाहनों की आवाजाही हुवा करता था मगर अब बाउंड्री निर्माण हो जाने के बाद लोग ठीक से आवाजाही तक नही कर पाएंगे जिसको देख यह साफ तौर पर कहा जा सकता है कि जयगांव का यह व्यस्त बाजार अब गुमनाम होने के कगार में हो पहुंच चुका है। इस्तानीय निवासी तिलक कटवाल ने कहा कि एक समय तक यह बाजार काफी लोकप्रिय बाजार हुवा करता था मगर वर्तमान परस्थिति को देख ऐसा लग रहा है आने वाले दिनों में चाइनीस लाइन का इलाका मात्र एक इतिहास बन कर रह जायेगा।