तिनसुकिया आसाम से 5500 किलोमीटर से अधिक का सफर साईकिल से करते हुए एक यात्री आज जयगांव पहुँचा
साईकल से 4 धाम यात्रा पूरी कर आसाम के तिनसुकिया का रहने वाला रोशन कुमार पंडित आयु 24 भारत भूटान सीमावर्ती शहर जयगांव पहुचे । इस जगह रात्रि विश्राम के पश्चात वह अपने घर तिनसुकिया आसाम के लिए रवाना हो गए है।
फिट इंडियन मिशन और सेफ ट्री सेव अर्थ के संदेश के साथ उन्होंने चार धाम की यात्रा भी साईकिल से पूरी की
इस जगह पत्रकारों से हुवे बातचीत में उन्होंने कहा कि वह फिट इंडियन मिशन और सेफ ट्री सेव अर्थ के संदेश के साथ 25 अप्रैल 2022 से तिनसुकिया आसाम से साईकिल में सवार होकर उत्तराखंड 4 धाम यात्रा यमुमोत्री , गंगोत्री , केदारनाथ , बद्रीनाथ पर निकले थे। उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा पूरी करने के बाद वह मथुरा , वृन्दावन , आगरा , दिल्ली होते हुवे वापस अपने घर के ओर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब तक उन्होंने 5500 किमी.से अधिक का सफर साईकिल में पूरा कर लिया है और अपने घर तक पहुचने में वह 6800 किमी.के लगभग की यात्रा पूरा कर लेंगे।
उन्होंने कहा कि वह अभी शिक्षा से जुड़े हैं इसी बीच वह फिट इंडियन मिशन और सेफ ट्री सेव अर्थ के संदेश के साथ यह यात्रा पर निकले थे जो लगभग अब पूरा होने वाला है।