फोन, मैसेज या ओटीपी आए बिना ही खाताधारक के अकाउंट से 98500 रुपए चोरी हुए
लोगो के एकाउंट से पैसा चोरी का मामला लगातार सुनने को मिलता है मगर कालचिनी थाना क्षेत्र में हुवा यह चोरी का मामला सभी को चिंता में डाल दिया है। इस जगह ना फ़ोन , ना मैसेज , ना ओटीपी और हो गया एकाउंट से 98500 का चोरी। आज इसी तरह का घटना कालचिनी थाना के अन्तर्गत हैमिंटनगंज , नेताजी पल्ली , लिचु बागान के रहने वाले मोहमद बसीर अंसारी के साथ हुवा है। आज इस मामले को लेकर मोहमद बसीर अंसारी के द्वारा कालचिनी थाना में शिकायत दर्ज करते हुवे इस घटना पर गहरी चिंता जाहिर किया गया है। बसीर अंसारी ने कहा कि वह बंधन बैंक हैमिंटनगंज के खाता धारक हैं और इस बैंक में उनका कर्रेंट एकाउंट है । उन्होंने कहा कि बुधवार दोपहर करीब 4:30 बजे उन्हें एक मैसेज प्राप्त हुआ कि उनके बैंक में बकाया राशि मात्र 73 रुपया हैं। उन्होंने कहा कि उनके एकाउंट में कुल 98573 रुपये थे और उन्होंने पिछले 6 महीने में कोई लेन देन भी नहीं किया था । इधर इसके बावजूद 27 जुलाई को उन्हें मैसेज प्राप्त होता है कि उनके एकाउंट में मात्र 73 रुपये बचे हैं ।
कालचीनी थाना की पुलिस ने इसे साइबर क्राइम का मामला बताया है
उन्होंने कहा कि इस तरह का मैसेज आने के बाद वह बैंक गए थे जहाँ से उन्हें थाना में शिकायत दर्ज किए जाने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि वह अपने पारिवारिक कार्य के लिए यह पैसा सम्भाल कर रखे हुवे थे जिसके ऐसे चले जाने से वह सदमे में है। उन्होंने कहा कि उनके पास कोई फ़ोन कोई मैसेज या कोई ओटीपी जैसा कॉल नही आया इसके बावजूद उनके कर्रेंट एकाउंट से इस तरह पैसा चोरी हो जाने से वह काफी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह पुलिस प्रसासन , बैंक आदि से इस पर तत्काल करवाई किए जाने की मांग करते हैं ताकि उनका चोरी हुवा रकम वापस आ सकें । इधर बैंक के अधिकारी ने कहा कि इस एकाउंट से तीन चरण में यह पैसा कोलकाता के आसपास ट्रांसफर किया गया है। कहा कि लेन देन का पूरा विवरण आने में कम से कम 15 दिनों तक का समय लग सकता है। इधर कालचिनी थाना की पुलिस ने कहा कि यह साइबर क्राइम का मामला है। इस शिकायत को साइबर क्राइम में भेजा जाएगा।