महाकुंभ से नहीं लौट पाए मालदा के अमिय साहा
कुंभ मेले में गए 28 वर्षीय अमिय साहा का वापस घर लौटना नहीं हुआ। वे अपने माता-पिता के साथ प्रयागराज गए थे। वे पेशे से प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक थे। अमिया मालदा के वैष्णवनगर थाने के चरबाबूपुर गांव के रहने वाले थे । वे अपने घर के पास कार्तिक टोला प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक थे। अपने माता-पिता के साथ कुंभ में गए थे। कुम्भ में मची भगदड़ में धक्का मुक्की से वे बीमार पड़ गए ।
अस्पताल पहुंचते-पहुंचते रास्ते में उसकी मौत हो गयी
अस्पताल पहुंचते-पहुंचते रास्ते में उसकी मौत हो गयी। उनके पिता मेले में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने का आरोप लगा रहे हैं। उन्हें अब तक मृत्यु प्रमाण पत्र भी नहीं दिया गया हैं।