मोराघाट चाय बागान में छोटी सी दुकान चलाने वाले व्यवसायी का बेटा बना वैज्ञानिक
डुआर्स के वैज्ञानिक बेटे को सम्मानित करने के लिए बीरपाड़ा के विज्ञान सुब्बा और उनकी टीम साथ ही सारथी फाउंडेशन की टीम के द्वारा उनके घर पहुचा गया था ।
डुआर्स के वैज्ञानिक बेटे को किया जा रहा है सम्मानित
पिता राज कुमार शाह और माता मुनी कुमारी शाह के पुत्र विशाल शाह डुआर्स के बानरहाट प्रखंड के मोराघाट चाय बागान के निवासी हैं। उनके पिता मोराघाट चाय बागान में एक छोटी सी दुकान चलाने वाले व्यवसायी हैं। उनका बेटा सरकारी स्कूल में पढ़कर वैज्ञानिक बना है। परमाणु अनुसंधान में देश के अग्रणी संस्थान में वैज्ञानिक बनकर उसने मिसाल कायम की है। उसकी इस उपलब्धि से पूरा इलाका अब जश्न में डूबा हुआ है। विकास के पिता राजकुमार शाह बागान में एक छोटी सी किराना दुकान चलाते हैं। उनकी मां मुन्नी कुमारी शाह इलाके के एक प्राथमिक विद्यालय में पारा शिक्षिका हैं। विशाल ने बानरहाट के आदर्श विद्यालय में पढ़ाई की है। उस सरकारी स्कूल से माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक पास करने के बाद उन्होंने संयुक्त प्रवेश (मुख्य) पास किया और मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने भोपाल चले गए इस साल गेट परीक्षा पास करने के बाद उन्होंने मुंबई में भाव न्यूक्लियर रिसर्च में वैज्ञानिक के पद के लिए आवेदन किया और लिखित और मौखिक परीक्षा पास करने के बाद उन्हें वहां नियुक्ति मिल गई। एक साल की ट्रेनिंग के बाद वे पदभार संभालेंगे।