शुष्क मौसम में चायपत्ती के कम उत्पादन को देखते हुए डिमा बगान मैनेजमेंट के द्वारा लिया गया यह निर्णय ।
कालचीनी ब्लॉक अंतर्गत डिमा चाय बागान मैनेजमेंट ने शुक्रवार को बागान में काम बंद रखने का निर्णय लिया है। शुष्क मौसम में चायपत्ती के कम उत्पादन को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। शुक्रवार को काम बंद रखने के निर्णय से चाय श्रमिक निराश नजर आ रहे हैं। चाय श्रमिकों का कहना है कि प्रबंधन के इस निर्णय से श्रमिकों को असुविधा होगी। उन्होंने कहा कि बागान प्रबंधन को ऐसा निर्णय नहीं लेना चाहिए। हालांकि बागान प्रबंधन सूत्रों के अनुसार सूखे के कारण यह निर्णय लिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बागान में आमतौर पर प्रतिदिन 30 से 35 हजार किलोग्राम हरी पत्तियों का उत्पादन होता है, लेकिन वर्तमान में सूखे के कारण यह आंकड़ा घटकर मात्र 7 से 8 हजार रह गया है। बागान प्रबंधक दीबेंदु नंदी ने कहा कि सूखे के कारण बागान श्रमिक संगठनों के साथ बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि बारिश आने के बाद फिर से काम शुरू किया जाएगा और रविवार जैसे अवकाश के दिनों में भी यह बंद दिन काम किया जाएगा, ताकि श्रमिकों को उनका पूरा वेतन मिल सके।