ग्राहकों के खाते से रूपए गायब कर देने का आरोप पोस्ट मास्टर पर लगा
ग्राहकों के खाते से करोड़ रूपए गायब कर देने का आरोप पोस्ट ऑफिस के भूतपूर्व पोस्ट मास्टर के ऊपर लगा है । यह घटना कूचबिहार जिले के तूफानगंज महाकुमा अंतर्गत बलरामपुर 1 नम्बर ग्राम पंचायत के पोस्ट ऑफिस में घटी है। बुधवार ग्राहकों के द्वारा पोस्ट ऑफिस में ताला मार कर विरोध प्रदर्शन किया गया है । सूचना पाकर मौके पर तूफानगंज थाने की पुलिस पहुंचती है और पुलिस के द्वारा लोगों को आश्वासन देने पर उनके द्वारा ताला खोल दिया जाता है । पोस्ट ऑफिस सूत्र से पता चला है कि, बलरामपुर एक नंबर ग्राम ग्राम पंचायत दफ्तर के पास एक पोस्ट ऑफिस है । पिछले कुछ सालों से यहां पर पोस्ट मास्टर के रूप में राजीव धर नामक एक व्यक्ति कार्यरत था जिसका घर देवानहाट इलाके में है। कुछ सालों से वहां पर कार्यरत होने के कारण ग्राहकों के साथ मधुर संपर्क हो चुका था । इस जगह ग्राहकों को द्वारा पोस्ट ऑफिस में आने पर पोस्ट मास्टर के द्वारा एक सादा पन्ने पर हस्ताक्षर कराकर पैसा जमा रख लिया जाता था लेकिन किसी प्रकार की रिशिभ उन्हें नहीं दिया जाता था । इधर कुछ दिन पहले पोस्ट मास्टर का तबादला हो गया और वह दिनहाटा नगर निगम पोस्ट ऑफिस में चले जाते हैं जिसके बाद लोगों के द्वारा पैसा जमा करने आने पर इस विषय की जानकारी मिलती है की उनके साथ धोखा हुवा हैं। जिसके बाद ही आज ग्राहकों के द्वारा उस पोस्ट ऑफिस के बाहर जमा होकर उनके पैसे लौटाने की मांग करते हुवे पोस्ट ताला जड़कर विरोध प्रदर्शन किया गया । वहीं ऑफिस में ताला लगा कर वीरोध किया जाता हैं। इधर लोगो के इस वीरोध की खबर सुन पुलिस मौके पर पहुचती हैं और लोगों को समझा कर वहां से हटाया जाता है । विषय को लेकर पुलिस के द्वारा घटना की जांच शुरू की गई है । इधर इस वीषय को लेकर पोस्ट ऑफिस के अधिकारी कुछ भी कहने से मना कर रहे हैं ।